एक बात जो पत्थर की लकीर की तरह साफ नजर आ रही है, वह है अमेरिका में बनी डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में बिलेनियर एलन मस्क का प्रभाव. दुनिया का सबसे अमीर शख्स दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के न सिर्फ साथ है, बल्कि उसके बहुत करीब भी है. वह बिना किसी ऑफिशियल पद के कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होता है, उसे सरकारी फिजूलखर्ची रोकने के लिए बनाए गए डिपोर्टमेंट, DOGE का हेड बना दिया गया है. एलन मस्क अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर काम का हिसाब मांग रहे हैं. वो इस तरह ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगी बन गए हैं कि उपराष्ट्रपति से भी अधिक पॉलिटिकल इंफ्लूएंस उनका नजर आ रहा है.ऐसे में एक मोर्चा ऐसा भी है जिसपर सब यह देखना चाहते हैं कि एलन मस्क कैसे ट्रंप को प्रभावित कर सकते हैं, वह है चीन. चीन पर अमेरिकी संसद की चयन समिति के नेताओं ने चेतावनी तक दे दी है कि चीन एलन मस्क के जरिए अनुकूल अमेरिकी नीतियों को हासिल करने की कोशिश कर सकता है. इन नेताओं का कहना है कि अमेरिका को ऐसे किसी भी प्रयास का मुकाबला करना चाहिए.