दिल्ली में अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचने और न्यूनतम तापमान के 13 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 122 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.दिल्ली में कैसा रहेगा मौसमदिल्ली का मौसम अगले पूरे सप्ताह तक मिला-जुला रहेगा, जिसमें तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा, कुहासा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 मार्च को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवा का असर दिल्ली में देखने को मिल सकता है. इस दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here