हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को 51 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से 46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. सात नगर निगमों– गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर और वार्ड सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए मतदान हुआ.इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुआ. मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चला. अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में 46 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि संपूर्ण आंकड़े एकत्र होने के बाद कुल प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.इसी प्रकार, अंबाला सदर, पटौदी जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा के नगर परिषदों अध्यक्ष और सभी वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हुए. गुरुग्राम जिले की सोहना नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भी उपचुनाव हुआ.इसके साथ ही 21 नगर समितियों के अध्यक्षों और सभी वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. असंध (करनाल जिला) और इस्माइलबाद (कुरुक्षेत्र जिला) नगर समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी उपचुनाव हुए.चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतेगी और उन्होंने कहा कि ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार बनने के बाद काम तीन गुना तेजी से होगा.कांग्रेस ने मतदाताओं से उसके उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की थी. हरियाणा में 10 साल से अधिक समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस नगर निकाय चुनावों में अपनी किस्मत पलटने की कोशिश कर रही है.