स्टाफ नर्सिंग भर्ती 2024 पर स्टे लगने के कारण आज दिनांक 03/03/2025 को सुनवाई पूरी की गई सुनवाई के दौरान केजीएमयू प्रशासन को 101 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कॉपी सौपनी थी जो द्विपक्षीय वार्ता में दोनों पक्षों द्वारा तय किया गया था की नियुक्ति की कॉपी कोर्ट को केजीएमयू प्रशासन मुहैया कराएगा परंतु कोर्ट को विभाग द्वारा यह बताया गया की 11/03/2025 एवं 18/03/2025 को दो शेड्यूल अभ्यर्थियों को जारी कर दिया गया है हमें कुछ वक्त दिया जाए हम कोर्ट को अगली तारीख के सुनवाई में नियुक्ति सूची दाखिल करेंगे केजीएमयू प्रशासन द्वारा यह आग्रह किया गया है की बाकी 23 बच्चों की नियुक्ति का आदेश कोर्ट द्वारा दे दिया जाए इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट के सामने द्वितीय पक्ष ने यह कहा कि हमारी समझौते का मुख्य बिंदु नियुक्ति किए गए कर्मचारियों की सूची थी परंतु यह सूची प्रथम पक्ष द्वारा नहीं दिया गया तो हम बिल्कुल समझौते के लिए तैयार नहीं.तर्क वितर्क सुनने के उपरांत माननीय न्यायधीश महोदय द्वारा नियुक्ति पर रोक लगाते हुए यह कहा गया कि केजीएमयू प्रशासन द्वारा सूची जमा करवाई जाए तथा समझौते की प्रक्रिया पर विचार किया जाए कोर्ट द्वारा अगली तारीख 24/03/2025 दिया गया तब तक के लिए स्टाफ नर्सिंग 2024 की भर्ती पर पुनः रोक लगा दिया गया.