अमेरिका इज बैक… डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में गिनाईं पहले महीने की उपलब्धियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए दावा किया कि अमेरिका ने अपनी खोई हुई ताकत फिर से हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की वापसी हो चुकी है और यह एक बार फिर अपनी पुरानी गति पर लौट आया है. हमें हालिया चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त हुआ है. अमेरिका अब पूरी तरह से वापस आ गया है. ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले महीने को ऐतिहासिक रूप से सबसे सफल बताते हुए कहा कि उन्होंने 100 कार्यकारी आदेशों (एग्जिक्युटिव ऑर्डर) पर हस्ताक्षर किए हैं और जनता द्वारा चुने गए कार्यों को ही पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं.बाइडन पर ट्रंप का जोरदार हमलासीमा सुरक्षा पर जोर देते हुए ट्रंप ने कहा कि अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सेना तैनात की गई है, जिसके परिणामस्वरूप उनके कार्यकाल में यह संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने दावा किया, “जो लोग अवैध रूप से घुसपैठ करते थे, उन्होंने मेरी बात सुनी और अब वे नहीं आ रहे.” पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में अवैध घुसपैठ चरम पर थी और वे अब तक के सबसे अक्षम राष्ट्रपति साबित हुएट्रंप ने डेमोक्रेट्स से भी मांगा समर्थनअपराध के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका में अपराध दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने जोर देकर कहा, “हम अमेरिका को और सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. डेमोक्रेट्स से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाने में सहयोग क्यों नहीं करते?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here