पाकिस्‍तान में बड़ा आतंकी हमला, सैन्‍य परिसर में दो कारों में जबरदस्‍त धमाके से 12 की मौत, 6 आतंकी भी ढेर

उत्तर पश्चिमी पाकिस्‍तान में एक सैन्‍य परिसर में मंगलवार शाम को विस्‍फोटकों से भरे दो वाहनों में विस्‍फोट होने से तीन बच्‍चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस दर्जनों लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमले की जिम्मेदारी एक आतंकवादी समूह ने ली है. यह हमला उस वक्‍त हुआ, जब लोग रमजान के पवित्र महीने में अपना उपवास खोल रहे थे. इस दौरान बड़े धमाके हुए और गोलीबारी भी हुई. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने “रमजान के पवित्र महीने के दौरान निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले कायर आतंकवादियों” की निंदा की और कहा कि यह दया के लायक नहीं हैं. खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में हमलायह हमला पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में हुआ. एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर देर रात एएफपी को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर बारह हो गई है. इस हमले में मरने वालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. हमले में 32 लोग घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here