कई लोगों के लिए प्रेम समर्पण से ज्यादा अधिकार है. यही कारण है कि ऐसे लोग प्रेम के नाम पर ऐसा कर जाते हैं कि जो कभी-कभी सारी सीमाओं को लांघ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कर्नाटक के बेलगावी में. यहां पर मंगलवार को एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी ने एक युवती का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. युवती ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके कारण ही युवक बेहद नाराज था और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. इस हत्या के बाद युवक ने मौके पर ही खुद की भी जान ले ली.यह घटना बेलगावी के नाथ पाई सर्कल के पास एक घर की है, जहां पर 20 साल की ऐश्वर्या महेश लोहार रहती थी. बेलगावी के येल्लूर गांव का 29 साल का युवक प्रशांत कुंडेकर डेढ़ साल से भी अधिक वक्त से ऐश्वर्या से प्रेम करता थापेंटर का काम करता था प्रशांतएक पेंटर के रूप में काम करने वाले प्रशांत ने पहले ऐश्वर्या की मां से संपर्क किया और ऐश्वर्या से शादी करने की इच्छा जताई थी. हालांकि ऐश्वर्या की मां ने उसे पहले आर्थिक रूप से सक्षम होने पर ध्यान देने की सलाह दी थी.