गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद पुलिस ने 13 वर्ष के रिहान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था. यह बातें करीब 1 साल से चल रही थी. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. दसवीं क्लास के छात्र के मुताबिक उसको वह लड़की बहुत अच्छी लगती थी. लड़की से बात करने की खुन्नस में ही रिहान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 3 मार्च से लापता था रिहानगाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 3 मार्च को 13 वर्ष का रिहान घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा. इस मामले में रिहान के पिता वकील ने 4 मार्च को थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी मैन्युअल इंटेलिजेंस से पता किया तो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. जिसमें एक क्लास 10th का छात्र है तो दूसरा सातवी का छात्र है.लड़की से बात करने की खुन्नस में की हत्यापुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर 1 साल से बात कर रहा था. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. उनसे रिहान से उस लड़की से बात करने के लिए मना किया. लेकिन रिहान नहीं माना तो दसवीं के छात्र ने रिहान को जान से मारने की प्लानिंग शुरू कर दी.