सीएम योगी ने जिसका किया था गुणगान, वो निकला हिस्ट्रीशीटर, दर्ज हैं 21 मुकदमे

प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर इन दिनों पिंटू माहरा की बड़ी चर्चा है. माहरा के परिवार ने नाव के किराये से तीस करोड़ रुपये कमाए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पिंटू माहरा के काम और नाम का ज़िक्र किया. पर अब चौबीस घंटे बाद ही उसके बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि पिंटू समेत परिवार के ज्यादातर सदस्य शातिर अपराधी हैं. उनकी हिस्ट्री शीट है. कई सदस्य जेल जा चुके हैं. माहरा परिवार के मुखिया पिंटू माहरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. महाकुंभ के दौरान भी उसके खिलाफ़ रंगदारी मांगने और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज हुई है. दबंगई और वर्चस्व की लड़ाई में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या भी हो चुकी है. विपक्ष को मौक़ा मिलापिंटू माहरा के बारे नए ख़ुलासे से सब हैरान हैं. यूपी सरकार की आलोचना करने का विपक्ष को एक मौक़ा मिल गया है. योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना जिस परिवार का जिक्र किया था, उसकी छवि दबंगों और माफियाओं की है. आरोप है कि यह परिवार सिर्फ दिखाने के लिए नाव चलाता है. जबकि इसका असली काम नाविकों से रंगदारी वसूलने का है. संगम और आसपास के घाटों पर माहरा परिवार का जबरदस्त आतंक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here