CM योगी ने कहा कि जो लोग राष्ट्र के नायकों का सम्मान नहीं कर सकते हैं. वे मानसिक विकृति के शिकार हैं. उनका उपचार होना चाहिए. नायक तो महाराणा प्रताप हैं. शिवा जी महाराज ने औरंगजेब को घुटने पर झुकने को मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर ने कहा था काटो इन्हें. दोनों तरफ तो हिंदू ही कटेंगे. महाराणा प्रताप का चेतक भी स्वामी भक्ति का प्रतीक है, जिन्हें भारत का इतिहास नहीं पता. ऐसे कूप-मंडूक आज भी भारत में हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ के बारे में जितना दुष्प्रचार किया गया, उतनी ही बड़ी संख्या में लोग वहां आए. उन्होंने यह भी कहा कि “रमता जोगी बहता पानी में कुछ भी अशुद्ध नहीं होता.” योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच इस सदी के महाकुंभ के साथ सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके अलावा, उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के एनटीपीसी में महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण के अवसर पर जनता, आयोजन समिति, विधायक और एनटीपीसी परिवार का धन्यवाद किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की वीरता और देशभक्ति की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से हमें स्वदेश और धर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है. महाराणा प्रताप चितौड़ के एक प्रसिद्ध वंश में पैदा हुए थे, जिनके पूर्वज महाराणा सांगा ने विधर्मियों के खिलाफ लड़ते हुए अपने शरीर पर अनगिनत घाव सहे, लेकिन कभी भी देश को झुकने नहीं दिया.