टनल में कई घंटों से खड़ी है ट्रेन, खतरे में 100 से ज्यादा बंधकों की जान… पाक सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेरा

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया. साथ ही 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है. हमलावरों ने ड्राइवर को भी गोली मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना में 6 लोगों की मौत की भी खबर है. घटना दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की है. ट्रेन कई घंटों बाद अब भी एक टनल में खड़ी है. पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर रखा है.क्वेटा से पेशावर जा रही थी जाफर एक्सप्रेसये ट्रेन जाफर एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई. प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित किया गया एक बयान में, उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है. बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए. उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों ने सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here