राहुल पर पात्रा की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, बाद में BJP सांसद ने अपने शब्द वापस लिए

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संबित पात्रा ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणी की, जिसे लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और इस वजह से थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही बाधित हुई.हालांकि, बाद में पात्रा ने कांग्रेस नेता के बारे में बोले गए अपने शब्द वापस ले लिए.पात्रा ने सदन में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच, 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए टिप्पणी की थी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद की हालिया टिप्प्णी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था.हालांकि, पीठासीन सभापति संध्या राय ने पात्रा की टिप्पणी हटाये जाने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी जारी रही. इसके चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here