मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.PM मोदी ने कहा कि मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने, मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है.भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था. यह होली के एक सप्ताह बाद था और मैं अपने साथ ‘फगवा’ की खुशी लेकर आया था. इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत ले जाऊंगा.