हाइजैक ट्रेन को छुड़ाने में पाक सेना के छूटे पसीने, रातभर चला ऑपरेशन, अब भी 100 के करीब बंधक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन में अभी भी बंधक बनाए गए 100 से अधिक लोगों की जिंदगियां कैद में है. ट्रेन को हाईजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इस बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक मिली सफलता के बारे में जानकारी दी है. शाहिद रिंद के अनुसार अभी तक 80 बंधक छुड़ा लिए गए हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में 104 बंधकों की रिहाई की बात सामने आई है.

बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन के रेस्क्यू ऑपरेशन के मेजर अपडेट्स

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि हाईजैक हुई ट्रेन से अभी तक 100 से अधिक बंधकों को मुक्त करा लिया गया है. रिपोर्ट की माने तो 104 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है.इधर बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है. शहबाज शरीफ ने कहा, ‘ऑपरेशन सफल होगा, आतंकवादियों का सफाया करेंगे’.न्यूज एजेंसी IANS ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना में 16 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों में यह संख्या अभी 13 ही है.

हाईजैक हुई ट्रेन से छुड़ाए गए 80 यात्री

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, “सुरक्षा बलों ने एक बोगी से 80 यात्रियों को बचा लिया गया है. इसमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है. 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.” इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जानकारी सामने आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here