भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के लिए धरती पर वापस लौटने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने जानकारी दी है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ‘फंसे’ दो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता बनाने जा रहे NASA-SpaceX Crew-10 मिशन का लॉन्च बुधवार को टाल दिया गया. लॉन्च की उलटी गिनती में लगभग 45 मिनट बचे थे लेकिन तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च टाल दिया गया. NASA के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या आ गई. रॉकेट और अंतरिक्ष यान में सब कुछ ठीक है. अब लॉन्च के लिए गुरुवार और शुक्रवार को कोशिश की जाएगी.
चलिए आपको बताते हैं कि दोनों को वापस लाने के लिए जिस NASA-SpaceX Crew-10 मिशन को भेजा जा रहा है, उसमें शामिल 4 अंतरिक्षयात्री कौन हैं और उनके पास क्या अनुभव है, वो मिशन पर क्या करेंगे
शुरुआत करने से पहले बता दें कि इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा दो और अंतरिक्षयात्री है. जब SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे, तब वहां मौजूद चारों अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ जाएंगे. इसे ऐसे समझिए कि उन चारों की शिफ्ट खत्म होगी और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग जाएंगे.