औरंगजेब विवाद पर नागपुर में हिंसक झड़प, दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी; DCP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से बवाल की खबर सामने आई है. यहां दो गुटों में पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के महल इलाके में दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव किया गया. आगजनी की गई. कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी हुई. जिसके बाद यहां पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा. फिलहाल इलाके में भारी तनाव है. जिसको देखते हुए पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, “2 JCB और 2-3 अन्य गाड़ियों में आग लगी है. हमारा एक फायरमैन घायल हुआ है…” DCP नागपुर अर्चित चांडक ने कहा, “यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. यहां हमारा बल मजबूत है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें…या पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया…डीसीपी ने आगे कहा कि कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई…कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई. लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं…अफवाहों पर भरोसा न करें…कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें. हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.”बताया गया कि औरंगजेब कब्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here