मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान का कबूलनामा सामने आ गया है. उन्होंने माना है कि सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था. साहिल और मुस्कान 2019 से ही नशे के आदी थे.सूखे नशे के साथ-साथ ये दोनों नशे के इंजेक्शन भी लेते थे. स्कूल की रीयूनियन में साहिल और मुस्कान की मुलाकात हुई थी. इसके साथ ही दोनों ने ये भी खुलासा किया कि हत्या के बाद दोनों नशे के लिए कसौल गए थे. इससे पहले नशे के लिए दोनों मनाली और कसौल जा चुके थे.
इसके साथ ही इस केस में स्नैप चैट को लेकर भी खुलासा हुआ है. मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी. मुस्कान की, मुस्कान की मां की और मुस्कान के भाई के नाम से. मुस्कान अपनी आईडी से प्रेमी साहिल से साहिल की मां बनकर बात करती थी और भाई और अपनी मां की फर्जी आईडी बनाकर ये दिखाती थी कि ये देखो मेरे घर घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार हैं.
स्नैट चैट का एग्जेक्ट टेक्स्ट सूत्रों से- पहली चैटमुस्कान इसमें साहिल से साहिल की मरी हुई मां बनकर बात कर रही है…मुस्कान- राजा बच्चे हमें शर्मा (क्षमा) कर दे, हम नही आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा हो जाएगा बच्चे, तुझे कुछ नहीं होने देगी शक्ति, शक्ति अपना शरीर त्याग देगी, तुझे कुछ भी नहीं होने देगी.