सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए लेकिन PM के भाग लेने पर ही राजनीतिक दल शामिल हों: सिब्बल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की रविवार को मांग की लेकिन साथ ही राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इसमें शामिल होने पर तब तक सहमत न हों जब तक सरकार यह आश्वासन नहीं देती कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें मौजूद रहेंगे.सिब्बल ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यदि आज मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो वह सर्वदलीय बैठक में उपस्थित होते और विशेष सत्र भी बुलाया जाता.ट्रंप ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि अमेरिका इस ‘‘ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय” तक पहुंचने में मदद कर सका. सिब्बल ने कहा, ‘‘इस ट्वीट पर भी कई सवाल उठेंगे. (अमेरिका के) विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि पिछले 48 घंटों से बातचीत जारी थी। तो क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here