कानपुर ब्रेकिंग।

दादा नगर स्थित श्रेयस एंटरप्राइजेज व विश्वनाथ एंटरप्राइजेज पान मसाला रैपर कम्पनी पे हुई रेड का मामला।

CTO अखिलेश बाजपेई के सूचना लीक करने से फेल हुई SIB की रेड।

सूत्रों की माने तो ग्रेट वन के आफिस में बाबू विशाल ने CTO अखिलेश बाजपेई को दी थी रेड की सूचना।

अधिकारियों के पहोचने से पहले सूचना लीक होने से रेड हुई फेल नही मिला कोई माल व कागजात।

इससे पहले भी CTO अखिलेश बाजपेई और बाबू विशाल के कारण फेल हुई है रेड,ईमानदार अधिकारियों के मेहनत पे फिर गया पानी।

कानपुर में पिछले 35 वर्षो से इसी तरह से GST विभाग में नियुक्त CTO अखिलेश बाजपेई लगा रहा है चुना ग्रेट वन की छबी कर रहे है धूमिल।