चलती कार धु धु कर जलकर हुई राख,बाल बाल बचे सभी सवार
रोहनिया। घमहापुर स्थित गांव के सामने गंगापुर से रोहनिया जाने वाली सड़क पर मंगलवार को राह चलती कार में आग लगने से धु धु कर जलकर राख हो गई तथा सभी सवार कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी संतोष पटेल व संदीप पटेल कार को लेकर सर्विसिंग कराने के लिए वाराणसी शहर की ओर जा रहे थे। वे लोग गंगापुर पहुंचे थे कि कार एक बार बंद हो गई। कार चालक संतोष पटेल दोबारा स्टार्ट करके लगभग एक किलोमीटर पहुंचा था कि रोहनिया गंगापुर रोड पर घमहापुर गांव के सामने मे कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार चालक संतोष पटेल व संदीप पटेल किसी तरह कूद कर कार से बाहर निकले। जब तक लोग शोर गुल मचाते और आग बुझाने का प्रयास करते कार जल कर राख हो गई।इस दौरान कुछ देर के लिए रोहनिया गंगापुर मार्ग बंद भी रहा। कार में आग लगने कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा था।