👉कानपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत ।
फल और मैगी की दुकानों में अराजक तत्वों ने लगाई आग
👉सीटीएस बस्ती कल्याणपुर की रहने वाली सोफिया अंसारी पर दुकान मालिक ने लगाए आग लगाने के आरोप।
सोफिया ने दी थी जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी…दुकान मालिक।
👉देर रात पेट्रोल डालकर सोफिया ने फल की दुकान में लगाई आग ।
👉मैगी की दुकान भी जल कर हुई राख।
👉फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही दुकान में रखे लाखो के फल और बारदाना जलकर हुआ खाक।
👉दुकान मालिक ने सोफिया अंसारी के खिलाफ तहरीर देकर की कार्यवाई की मांग।
👉कल्याणपुर पुलिस कार्यवाई का आश्वाशन देकर मामले की जांच में जुटी।