I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. पूरे देश में आक्रोश है. आज के अखबारों की बड़ी खबर यही हैं. शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. भारी संख्या में लोग उमड़े. सभी अखबारों ने इसी खबर को लीड बनाया है. पूरे देश से बदला लेने के लिए आवाज उठ रही हैं. अमर उजाला ने ‘शहीद जवान की बेटियां बोलीं – एक के बदले 50 सिर लाकर दें’. देवरिया और तरनतारन के शहीदों के परिजनों ने कहा कि बदलान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, इस मसले पर राजनीति होने लगी है. विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. सरकार चौतरफा घिर गई है. जागरण लिखता है – पाक को जवाब देने को सेना की हुंकार, कहा – जगह और समय हम तय करेंगे’.