कई पाकिस्तानी पत्रकार, प्रोफ़ेसर और बुद्धिजीवी तो अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि किस तरह के व्यक्ति को राजकीय अतिथि बनाकर बुलाया गया है.ज़ाकिर नाइक 30 सितंबर को पाकिस्तान पहुँचे थे और इस महीने के आख़िरी हफ़्ते तक उनका यहाँ के कई शहरों में प्रोग्राम है.

लेकिन पाकिस्तान के बुद्धिजीवी शहबाज़ शरीफ़ इस बयान से सहमत नहीं दिख रहे हैं.ज़ाकिर नाइक महिलाओं को लेकर पहले भी ग़ैर-बराबरी और भेदभावपूर्ण बातें करते थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में भी कई मौक़ों पर ऐसी ही बातें कीं.पाकिस्तान भले इस्लामिक देश है लेकिन वहाँ के लोग ज़ाकिर नाइक की टिप्पणियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.दो अक्टूबर को ज़ाकिर नाइक से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मुलाक़ात की थी.