इजरायल का गाजा पट्टी पर हमला जारी है. इजरायल ने एक साल पहले ही ये साफ कर दिया था कि गाजा पर उसका ये हमला उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक वह हमास को खत्म नहीं कर देता. कुछ दिन पहले भी उसने गाजा में एक शरणार्थी शिविर को अपना निशाना बनाया था. इस हमले में कई लोगों की जान गई थी जबकि कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. गाजा पर इजरायल के लगातार जारी हमलों की वजह से यहां हालात और खराब हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि यहां के राहत शिविरों में अब रसद की कमी होने लगी है. इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि अमेरिका ने इजरायल को 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अमेरिका ने इजरायल से कहा है कि वो अगले 30 दिनों के भीतर गाजा में मानवीय मदद बढ़ानी होगी. ऐसा अगर नहीं किया गया तो अमेरिका इजरायल को दिए जाने वाले फंडिंग को भी रोक सकता है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लिखी चिट्ठी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली समकक्षों को लिखी चिट्ठी में चेताते हुए कहा है कि ये बदलाव किसी भी कीमत पर होने चाहिए. इस चिट्ठी में मानवीय मदद बढ़ाने और हथियार उपलब्ध कराने की यूएस की नीति का हवाला भी दिया है. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इजरायल अमेरिका की चेतावनी को मानते हुए गाजा पर अपने हमले कम कर वहां मानवीय मदद पहुंचने देगा?