केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद अब उत्तर प्रदेश के करीब 17 लाख कर्मचारी और शिक्षकों को भी दिवाली से पहले तोहफा मिल सकता है. प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा हो सकती है.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब सरकार केंद्र की तरह ही तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, जो कि जुलाई से लागू होगा. बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. 21 अक्टूबर तक सरकार की तरफ से बढे हुए महंगाई भत्ते और दिवाली बोनस की घोषणा हो सकती है.
इस बार दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी
राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को इस बार महंगाई भत्ता व बोनस के साथ ही सैलरी का भुगतान दिवाली से पहले किया जाएगा। दरअसल, दिवाली इस बार 31 या फिर 1 नवंबर को पड़ रही है. लिहाजा वितता विभाग ने सैलरी पहले ही देने का मन बनाया है, ताकि लोग त्योहार अच्छे से मना सकें.