कनाडा से वापस लौटे भारत के राजयनिक संजय कुमार वर्मा से एनडीटीवी ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कनाडा में रहते हुए भारत के ऊपर लगे आरोपों और उसे लेकर उनके स्टैंड पर खुलकर बात की. और बताया कि आखिर कैसे कनाडा द्वारा लगाए गए बेबुनियाद आरोपों की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई है. उन्होंने एनडीटीवी को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि आखिर कैसे कनाडा की सरकार उन्हें डराने की कोशिश कर रही थी और उन्होंने इसका जवाब कैसे दिया. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई और बड़े खुलासे भी किए हैं. आइये पढ़ते हैं कि संजय कुमार वर्मा ने इस खास बातचीत में क्या कुछ कहा है…
“आज का भारतीय डरने वाला नहीं है”
संजय कुमार वर्मा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि भारत सरकार का आतंकी निज्जर की हत्या में कोई हाथ नहीं है. वहां की पुलिस मुझसे पूछताछ करना चाहती थी लेकिन मैं उनसे पूछा था कि आखिर उनके पास मेरे खिलाफ ऐसे कौन से सबूत हैं, जिनको आधार बनाकर वो मुझसे सवाल जवाब करना चाहते है? लेकिन उनके पास मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं था. अगर वो मुझे मेरे खिलाफ साक्ष्य दिखाए जाते तो मैं पूछताछ में शामिल होने को लेकर सोचता. पर उनके पास ऐसा कुछ था ही नहीं. बगैर ऐसा कुछ दिखाए अगर वो मुझे धमकाने की कोशिश करेंगे तो आज का भारतीय डरने वाला नहीं है.