दिल्ली के तापमान गिरावट के साथ आवो हवा का स्तर (Delhi Air Pollution) भी गिरता जा रहा है. हवा की घुली धुंध जीवन के लिए खतरा बनती जा रही है. बिना मास्क बाहर निकलना दूभर होने लगा है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. हवा में घुले जहर को सुबह और शाम बहुत ही आसानी से महसूस किया जा सकता है. आसमान में धुंध इतनी बढ़ने लगी है कि प्रदूषण की पीली और भद्दी लेयर को भी देखना आसान है. प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है.

दिल्ली का इलाका AQI @ 8.00AM कौन सा ‘जहर’ कितना औसत
आनंद विहार 385  PM2.5 का लेवल हाई 327
मुंडका 298 PM 2.5 लेवल हाई 298
वजीरपुर 353 PM 2.5 लेवल हाई 353
जहांगीरपुरी 319 PM 10 लेवल हाई 319
आरके पुरम 359 PM 2.5 लेवल हाई 359
ओखला  266 PM 2.5 लेवल हाई 266
बवाना 314 PM 2.5 लेवल हाई 314
विवेक विहार 316 PM 2.5 लेवल हाई 316
नरेला 273 PM 2.5 लेवल हाई 273
अशोक विहार 305 PM 2.5 का लेवल30 305
द्वारका 284 PM 2.5 लेवल हाई 284
पंजाबी बाग 300 PM 2.5 का लेवल हाई 300
रोहिणी 311 PM 10 लेवल हाई 311