न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचनाओं हो रही है. पिछले 12 सालों में यह यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. पिछली बार जब भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर शिकस्त मिली थी तब टीम के कप्तान एमएस धोनी थे. अब टीम इंडिया को रोहित शर्मा की अगुवाई में ट्रॉफी गवांनी पड़ी है. यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है. शेष बचे 6 मुकाबलों में से टीम इंडिया 4 मैच में जीत हासिल नहीं करती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी हैरानी जताई है. पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर यहां उनसे पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए. यही चीज मांजरेकर को नहीं समझ आई.