साल 2024 में दो सूर्य ग्रहण लगे थे एक अप्रैल में जबकि दूसरा अक्तूबर में. अब नए साल में कब-कब सूर्य ग्रहण लगेगा इसकी भी चर्चा शुरू हो गई है. नए साल के तीसरे महीने यानी की मार्च सूर्यग्रहण (solar eclipse 2025 date) लगेगा जो कि आंशिक (partial solar eclipse) होगा. ये ग्रहण कहां-कहां नजर आएगा, भारत में दिखाई देगा या नहीं और टाइमिंग क्या होगी ये सारी डिटेल आपको आगे आर्टिकल में दी जा रही है.
2025 में कब लगेगा ग्रहण
साल 2025 में ये ग्रहण 29 मार्च को लगेगा, जो कि आंशिक होगा. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 2 : 20 मिनट पर शुरू होगा और 6 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा.
2025 सूर्य ग्रहण भारत में आएगा नजर?
नए साल का सूर्य ग्रहण भी 2024 की तरह भारत में नहीं दिखाई देगा.
2025 सूर्य ग्रहण कहां-कहां आएगा नजर?
साल 2025 में नजर आने वाला ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर में नजर आएगा.
क्या होता है आंशिक सूर्य ग्रहण ?
आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य के कुछ ही भाग को अपनी छाया में ढक पाता है. इससे सूर्य का आधा भाग ग्रहण ग्रास में होता है जबकि बाकी हिस्सा पृथ्वी से दिखाई देता है. इसी को आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.