इंडियन स्पेस एजेंसी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दोस्त एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ हाथ मिलाया है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कई मिलियन डॉलर की डील (ISRO SpaceX Deal) मस्क की कंपनी के साथ की है.अगले हफ्ते की शुरुआत में, स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट भारत के सबसे आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-20 को अंतरिक्ष में ले जाने का काम करेगी.

ISRO की स्पेसएक्स संग डील

इसरो की एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ कई डील हुई हैं, जिनमें यह पहली डील है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि  इसरो और स्पेसएक्स दोनों ही कम लागत वाले लॉन्च के लिए कॉम्पटिटर्स हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ग्लोबल कमर्शियल मार्केट में स्पेसएक्स बहुत आगे है.

  • इसरो ने GSAT-N2 बनाया है.
  • इसका वजन लिफ्ट ऑफ मास के साथ 4,700 किलोग्राम है.
  • इसकी मिशन लाइफ 14 साल है.
  • यह NSIL द्वारा शुरू किया गया पूरी तरह से कमर्शियल लॉन्च है.
  • सैटेलाइट 32 यूजर बीमों से सुसज्जित है, इसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र में 8 संकीर्ण स्पॉट बीम और शेष भारत में 24 वाइड स्पॉट बीम शामिल हैं.
  • इन 32 बीमों को भारत में मौजूद हब स्टेशन सपोर्ट करेंगे.
  • यह इन-फ़्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने में भी मदद करेगा.

अमेरिकी चुनाव से पहले हुई लॉन्च डील

डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं. दोनों ही एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं. वहीं एलन मस्क के रिश्ते भी दोनों के साथ ही अच्छे हैं. मस्क पीएम मोदी के प्रशंसक है. स्पेस लॉन्च की प्रकाशिकी और समय बिल्कुल सही है, लेकिन संयोग से डील अमेरिकी चुनाव रिजल्ट से पहले हुई है. इसलिए वाशिंगटन डीसी या नई दिल्ली के आलोचक “क्रोनी कैपिटलिज्म” को नहीं उठा सकते.