दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में एयर क्वालिटी खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार के बाद मंगलवार को दूसरी सबसे ज्यादा खराब हवा गुणवत्ता वाली सुबह देखी गई, जहां सुबह भी अधिकांश एक्यूआई 500 अंक को छू गई है. वहीं एनसीआर क्षेत्र में सातवें दिन धुंध की घनी परत भी छाई रही. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को वायु प्रदूषण के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक के लिए क्लासिस ऑनलाइन लिए जाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं खराब गुणवत्ता की हवा को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है और सभी क्लास ऑनलाइन ली जा रही हैं. वहीं एनसीआर में ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है. दिल्ली में आज सुबह साढ़े 5 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 495 है. गाजियाबाद में AQI 471, गुरुग्राम AQI 444 और फरीदाबाद में AQI 374 है. कल दिल्ली-NCR में AQI 900 तक पहुंच गया था.