महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव के तहत मतदान शुरू हो गया है. इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प है. इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महायुति है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) की महाविकास अघाड़ी गठबंधन है. महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है. ऐसे में ये चुनाव दोनों ही गठबंधनों के लिए बेहद अहम है. इससे शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे), शिवसेना, एनसीपी, एनसीपी (अजित पवार) जैसी पार्टियों पर आखिर कौन सबसे ज्यादा ताकतवर है इसका भी अंदाजा लग जाएगा. आज राज्य की 288 सीटों पर मतदान डाले जा रहे हैं. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महायुति गठबंधन इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से वापसी का दावा कर रही है वहीं महाविकास अघाड़ी भी इस बार सूबे में बड़ी जीत हासिल करने की बात कर रही है. खास बात ये है कि कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव के बाद मुंबई में अपनी ताकत का आकलन करने के लिए इन दोंनों गठबंधन के बीच यह पहला आमना-सामना रहा है.

एक्टर जॉन अब्राहम ने किया मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी अपने मताधिका रा इस्तेमाल किया है. वो मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे.

पहली बार मैं अकेला वोट देने आया हूं, अब पिता जी नहीं हैं मेरे साथ : जीशान सिद्दीकी 

एनसीपी के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पहहली बार मैं अकेला वोट देने आया हूं.मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे. ये अलग बात है लेकिन ये करना होगा. मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं. मैंने अपनी शुरुआत की दिन में सुबह कब्रिस्तान जाकर.मुझे लगता है कि हर किसी को मतदान करना चाहिए.