दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने कल (मंगलवार को) विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए देश में ‘इमरजेंसी मार्शल ला’को लगाने की घोषणा कर दी. मार्शल लॉ को लागू करने के पीछे विपक्ष पर संसद को नियंत्रित करने, उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और देश विरोधी गतिविधियों से सरकार को गिराने की कोशिश करने जैसे तर्क दिए थे. दक्षिण कोरिया के लोकतांत्रित इतिहास में ये पहली बार हो रहा था जब किसी राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ को लागू करने का फरमान सुनाया. हालांकि, कुछ घंटो बाद ही इसे वापस भी ले लिया गया. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के अंदर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की आत्मा आ गई है. दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू करने के बाद सोशल मीडिया इस तरह का यह कोई पहला रिएक्शन नहीं था.

किंग जोंग की हस्ते हुए तस्वीर की पोस्ट

एक यूजर ने तो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की एक फोटो साझा की. इस फोटो में किम जोंग दूरबीन से देखते हुए हंसते हुए दिख रहे हैं. इस यूजर ने आगे लिखा कि साउथ कोरिया पर नजर बनाए हुए हैं

आखिर दक्षिण कोरिया में हुआ क्या?  

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने कल विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए देश में ‘इमरजेंसी मार्शल लॉ’को लगाने की घोषणा कर दी. मार्शल लॉ को लागू करने के पीछे विपक्ष पर संसद को नियंत्रित करने, उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और देश विरोधी गतिविधियों से सरकार को गिराने की कोशिश करने जैसे तर्क दिए थे.