17 दिसंबर को दिल्ली पुलिस के पास एक फोन आया, जो कि दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल से था. फोन पर दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई कि रूम में एक महिला मृत पाई गई है. ये सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला 14 दिसंबर को लापता हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने 16 दिसंबर को राज पार्क पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की की आयु 22 साल की थी. होटल में उसके साथ एक लड़का भी था जो कि 16 दिसंबर की रात ही होटल से चले गया है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को एक ओर शव मिलने की जानकारी मिली, जो कि लड़के का था.
होटल वालों ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर की रात ये लड़की एक लड़के के साथ आई थी. 16 दिसंबर की रात लड़का होटल से चले गया था. जब होटल वालों ने लड़की के रूम की घंटी बजाई तो रूम नहीं खोला गया. होटल वालों को शक हुआ और तुरंत उन्होंने एक्शन लेते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी.
स्पा में ब्यूटीशियन थी महिला
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला एक स्पा में ब्यूटीशियन के तौर पर काम करती थी. पुलिस को शक है कि दोनों का अफेयर चल रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का 23 वर्षीय प्रेमी सुरेन्द्र भी 18 दिसंबर को गुड़गांव में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया था. अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत का तात्कालिक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन विसरा के नमूने विस्तृत विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की होगी, लेकिन कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है. अधिकारी ने कहा, ‘‘नये निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जायेगी.”