उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. लगभग 58 लाख छात्रों ने कक्षा 10 और 12 से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस वर्ष नकल विहीने परीक्षा के लिए बोर्ड ने बेहद सख्त कदम उठाए हैं. परीक्षाओं के मद्देनज़र बोर्ड ने पुलिस और प्रशासन से समन्वय किया है. इसके अलावा पहली बार आंसर शीट की बारकोडिंग भी की गई है.
नकल को लेकर बोर्ड सख्त
इस साल बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जहां से राज्य के सभी 8753 परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. बोर्ड के अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. सभी मंडलों और जिलों के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश दे चुके हैं परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर नकल माफियाओं पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.