कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और जद (एस) वंशवादी पार्टियां हैं जो लोगों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकती हैं। उन्होंने बुधवार को राज्य के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर भरोसा जताने की अपील की और कहा कि भाजपा ऐसी सरकार देगी कि जो राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त रखेगी और कर्नाटक को पांच साल के भीतर दक्षिण भारत में नंबर एक बना देगी।
शाह ने कहा, भाजपा कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के लिए लड़ रही है। कर्नाटक के लोग फिर से कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक तरफ मोदी जी की भाजपा है और दूसरी तरफ राहुल बाबा (गांधी) के टुकड़े गैंग कांग्रेस।