पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शुक्रवार शाम एक फ्लैट पर आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपियों ने फ्लैट में लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने वहां मौजूद दो युवकों को चाकू मार दिए। बाद में सभी आरोपी फ्लैट से कैश व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हेड गेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नोएडा निवासी सुनील उर्फ शेख यासीन अली (30) के रूप में हुई है। वहीं हमले में घायल हुआ महाराष्ट्र निवासी अतुल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, अपराधिक साजिश रचने, अवैध हथियार समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को पांच आरोपी भागीरथ उर्फ राणा, दिवेश त्यागी, दिनेश परेना, अमित यादव और एक नाबालिग को दबोच लिया। इनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और 34 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के समय गैंग सरगना हिमांशु उर्फ बाउंसर ने भागने के चक्कर में पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। कूदने के चक्कर में हिमांशु बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सूत्रों का दावा है कि फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था। आरोपी लूटपाट के लिए नहीं बल्कि उगाही करने वहां पहुंचे थे। मामले पर जिले का कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी नगर के विजय ब्लॉक, मकान नंबर-सी-34 के फ्लैट को विनय और उसके साथी अतुल कुमार, साहिल और नितेश कश्यप उर्फ नन्ने ने किराए पर लिया हुआ है। यहां वह कुछ प्राइवेट कारोबार करते हैं। शुक्रवार शाम को फ्लैट पर एक युवती के अलावा सुनील उर्फ शेख यासीन अली व अतुल कुमार मौजूद थे। इस बीच आरोपियों ने शाम करीब 6.15 बजे धावा बोल दिया। आरोपियों के पास चाकू के अलावा पिस्टल व तमंचे थे। इन लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। अतुल कुमार और सुनील उर्फ यासीन ने जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने दोनों को चाकू से गोद दिया।
बाद में आरोपी फरार हो गए। पुलिस को रात करीब 8.25 बजे बिल्डिंग में चाकू मारने के अलावा गोली चलने की कॉल मिली। बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे सुनील उर्फ यासीन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व टेक्निकल सर्विलांस की मदद से टीम आरोपियों तक पहुंची। शनिवार शाम को मामले में गिरफ्तारियां कर ली गई। लेकिन फ्लैट में यासीन और युवती क्या कर रहे थे, इस मामले पर कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।