उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग द्वारा सुचना जारी करते हुए यह बताया गया की जीन परीक्षक की प्रशिक्षण शुरू होनी थी वह दिए गए आवंटन पत्र से 10 -12 दिन विलम्ब से शुरू किया जायेगा जिसका कारण यह बताया गया है की सॉफ्टवेयर में CCL /PRS -DML की प्रशिक्षण इन विभागों में जोड़ी गयी है जिस कारण सेंटर में चल रहे परीक्षको के प्रशिक्षण में विलम्ब हो रही है विभाग द्वारा जारी किया गया सूचि पुनः इस प्रकार है –