दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सोमवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। गीडा के सीईओ को निर्देश दिया कि औद्योगिक निवेश के लिए जमीन की खरीद तेज की जाए। औद्योगिक गलियारा के साथ धुरियापार में भी जमीन खरीदी जाए ताकि निवेशकों को किसी तरह की कोई समस्या न हो। उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन की कमी नहीं सामने आनी चाहिए।

बैठक के दौरान गीडा सीईओ ने बताया कि शासन की तरफ से 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। जमीन की खरीद तेजी से की जा रही है। धुरियापार में भी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बजट की कमी नहीं आएगी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन पूजन के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर माथा टेका। मुख्यमंत्री के मंगलवार को लखनऊ प्रस्थान कर जाने की उम्मीद है।

होली में सुरक्षा के रहें पुख्ता इंतजाम
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने होली में विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। जुलूस पुरानी परंपरा के अनुसार ही निकालें। नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। किसी भी कीमत पर अराजकता नहीं होनी चाहिए। अश्लील गाने न बजें। उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शांति समितियों के साथ बैठक कर लें।

विकास कार्यों में हो सांसद-विधायक निधि का उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद एवं विधायक निधि का सदुपयोग किया जाए। इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाए। विकास कार्यों में इस बजट का उपयोग किया जाए। समय से सभी काम पूरे कर लिए जाएं। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करूणेश, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, गीडा सीईओ पवन अग्रवाल, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल आदि उपस्थित रहे।