राजन बहिल के मुताबिक मां ने भाई को मोबाइल बंद कर सो जाने को कहा था। इस बात से वह काफी भड़क गया। पहले उसने मां के साथ मारपीट की और फिर उसे पहली मंजिल से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। साल 2017 से उनका भाई डिप्रेशन में है और उसका इलाज भी चल रहा है।

पंजाब के पटियाला में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां त्रिपड़ी थाना के अंतर्गत एक इलाके में मोबाइल चलाने से रोकने पर मां से मारपीट कर बेटे ने उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया। इससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिमागी तौर पर परेशान है।

राजन बहिल निवासी त्रिपड़ी ने पुलिस को बताया कि उनकी माता रेखा रानी (52) अपने छोटे बेटे गोबिंद बहल के साथ आनंद नगर-ए में किराये के मकान में रहती थी। मंगलवार तड़के तीन बजे उसे मां के बगल वाले मकान में रहने वाले किरायेदार से सूचना मिली कि उसका दिमागी तौर पर परेशान भाई गोबिंद बहिल माता के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। उसने लड़ाई के दौरान मारपीट के बाद मां को पहली मंजिल से नीचे धक्का देकर गिरा दिया है। जिस कारण मां के सिर में काफी गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंच कर राजन बहिल तुरंत अपनी मां को सरकारी राजिंदरा अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजन बहिल के मुताबिक मां ने भाई को मोबाइल बंद कर सो जाने को कहा था। इस बात से वह काफी भड़क गया। पहले उसने मां के साथ मारपीट की और फिर उसे पहली मंजिल से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। साल 2017 से उनका भाई डिप्रेशन में है और उसका इलाज भी चल रहा है।