बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। ठाकुर ने कहा, उनका (लालू प्रसाद यादव का) एक ही नारा था- तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। हर किसी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल बनाया है, आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हो गए हैं।
बीआरएस एमएलसी पर भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बीआरएस एमएलसी के. कविता पर भी साधा निशाना और कहा कि नौ साल के शासन में क्या केवल एक ही महिला सशक्त हुई? जब भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोपों में उलझते हैं, तब आपको महिला सशक्तिकरण का मुद्दा याद आता है। क्या आप तेलंगाना में लूट को कम करने में कामयाब रहे जो आपने दिल्ली पहुंचने का फैसला किया है।
कोरोना महामारी के दौरान गलत सूचना को बताया इन्फोडेमिक
ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान गलत सूचना और झूठ के प्रसार को ‘इन्फोडेमिक’ बताया और कहा कि दुनियाभर में इसके कारण हजारों लोगों की जान चली गई। ठाकुर पुणे शहर के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ-20 (वाई20) परामर्श बैठक में बोल रहे थे।