जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नून नदी में दो बोरियों में मवेशियों के कटे अवशेष मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे आटा थाना एसओ ने जेसीबी से अवशेषों को जंगल में दफना दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार सुबह आटा थाना क्षेत्र के ग्राम भदरेखी के बाहर से निकली नून नदी में कुछ लोग गए थे। जिन्हें पानी में दो बोरिया मिलीं। बताया गया कि बोरियों में मवेशियों के कटे हुए अवशेष थे। जैसी ही इसकी सूचना गांव मे फैली तो लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर आटा थाना एसओ अर्जुन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

जिन्होंने जेसीबी से अवशेषों को जंगल मे दफना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा बोरियों को नदी में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि या तो आसपास के इलाकों में गोकशी हो रही है। या फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।