लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा के क्रॉस केस मामले में वादी सुमित जायसवाल और अचल मिश्र के बयान दर्ज होने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से आज तीसरे गवाह को पेश किया जाएगा। क्रॉस केस में शेखर भारती हकीकत बताएंगे।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा के क्रॉस केस मामले में एडीजे सुनील वर्मा की अदालत में बुधवार को मुकदमे की सुनवाई होगी। अब तक पेश हुए दो गवाहों के बयान होने के बाद बुधवार को तीसरे अहम गवाह को पेश करने की रणनीति बनी है। इसी रणनीति के चलते अभियोजन पक्ष की ओर से मौके की हकीकत बयान करने के लिए गवाह शेखर भारती को पेश किया जाएगा।
तिकुनिया हिंसा के क्रॉस केस मामले में वादी सुमित जायसवाल और अचल मिश्र के बयान दर्ज होने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से बुधवार को तीसरे गवाह को पेश किया जाएगा। अभियोजन टीम से जुडे सूत्र बताते हैं कि गवाह शेखर भारती, जिसे मौके पर चोट भी लगी थी, की उपस्थिति के बारे में कोई संशय नहीं है।
उसकी ओर से मौके की तस्वीर बताने की रणनीति तैयार की गई है। इस मामले में शेखर भारती के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि बनवीरपुर में आयोजित दंगल के लिए लखनऊ से पहलवानों को गाड़ी के जरिए शेखर भारती बनवीरपुर तिकुनिया ले गया था, जहां से लौटते समय प्रदर्शनकारी किसानों ने उस पर हमला कर दिया था। इससे शेखर भारती घायल हो गया था।
एसआईटी की ओर से शेखर भारती का मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है। ऐसे में बुधवार की गवाही काफी अहम हो सकती है। वहीं बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना और दिल्ली हाईकोर्ट से आने वाले कमलजीत के वकील तेज प्रकाश सिंह मांगी की ओर से क्रॉस केस को पेशबंदी के रूप में दर्ज किये जाने की बात कहते हुए अपनी सफाई में जुटा है तो बचाव पक्ष के एक अधिवक्ता आत्मरक्षा की दलील भी दे रहे हैं।