जौनपुर के सुल्तानपुर गांव निवासी अजय यादव पुत्र महेंद्र यादव अपने खाते में 20 हजार रुपये जमा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर में आए थे। वह जैसे ही जमा पर्ची भरने लगे तभी पीछे से उनके पॉकेट से किसी ने 20 हजार रुपये उड़ा लिए। जब वह पर्ची भरकर रुपये जमा करने गए तो देखा कि पॉकेट में रकम नहीं है। उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को भी शिकायती पत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज से पाकेट मार की तलाश की जा रही है।
अपराध की दूसरी वारदात
डेढ़ किलो गांजा के साथ गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
डोभी। चंदवक पुलिस ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर का आरोपी अजीत उर्फ गोरख को डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि अजीत उर्फ गोरख कुसुम्ही गांव के पास कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।