नवाबगंज। क्योलडिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे महिला के भाई ने अपने बहनोई समेत सात्र आरोपियों के खिलाफ थाना क्योलडिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की। आराेपी घर छोड़कर भाग गए हैं।

जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद के खेड़ा गांव निवासी मदनपाल ने अपनी बहन सुषमा का विवाह 11 वर्ष पूर्व थाना क्योलडिया क्षेत्र के गांव कुंवर तुलसी पट्टी निवासी हरीश कुमार के साथ किया था। विवाह के बाद में ससुराल वाले दहेज में दाे लाख रुपये मांगने लगे। जब रुपये देने में असमर्थता जताई तो सुषमा को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि आठ अप्रैल की रात हरीश कुमार, ससुर हेमराज, सास नत्थोदेवी, देवर रामू, देवरानी बबीता, किरन ने उसकी हत्याकर रात में ही शव जला दिया। रविवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सुषमा की हत्या कर दी गई है। मदनपाल ने परिजनों के साथ थाना क्योलडिया पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद सीओ चमन सिंह चावड़ा और थाना प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने गांव पहुंचकर जांच की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है।

पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक
पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि विवाहिता की हत्याकर रात में ही शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं लगी। बताया कि सास-बहुओं में अक्सर विवाद होता रहता था। मृतका के दो बेटे पकंज और दीपक हैं।

मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर चले गए हैं। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । -चमन सिंह चावड़ा, सीओ नवाबगंज