छात्रा स्कूल न जाने की जिद कर रही थी। इस पर मां ने जब उससे पूछा तो वो कांप उठी। फिर उसने शिक्षक द्वारा खुद के साथ की गई सारी करतूत बताई।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। एक शिक्षक ने स्कूल में ही कक्षा चार की छात्रा से हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। घटना की जानकारी तब हुई, जब मासूम स्कूल जाने
के नाम पर कांप उठी। घरवालों को शक हुआ तो बेटी से प्यार से पूछा। इसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई। छात्रा की मां ने शिक्षक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षक ने विद्यालय में ही छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया।
होम वर्क देने के लिए रोकी थी छात्रा
पीड़िता की मां का आरोप है कि चार अप्रैल को बेटी रोजाना की तरह निजी विद्यालय पढ़ने गई थी। दोपहर में करीब एक बजे विद्यालय की छुट्टी हो जाती है। छुट्टी के बाद शिक्षक प्रमोद उर्फ पीके यादव ने बेटी को गृहकार्य (होम वर्क) देने के लिए रोक लिया। इसके बाद शिक्षक ने बेटी के साथ पहले छेड़छाड़ की और बाद में दुष्कर्म किया। बेटी की चीख निकलने पर किसी के आने की आहट हुई तो शिक्षक मौके से भाग गया।
बेटी ने स्कूल जाने से किया मना
लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच अप्रैल को बेटी ने विद्यालय जाने से इन्कार कर दिया। उससे पूछा तो अपने साथ हुई वारदात के बारे में उसने जानकारी दी। आरोप है कि इसके बाद बेटी को लेकर विद्यालय गई तो शिक्षक नहीं मिला। तब पति और बेटी के साथ उसके गांव धारिकपुर थाना बागवाला गई। यहां पर शिक्षक की पत्नी और पुत्र ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी देकर भगा दिया। मां का कहना है कि इस वारदात से पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी, यह बात अब बेटी ने बताई है।
आरोपी शिक्षक फरार
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक पर विद्यालय में ही छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने और माता-पिता पर जातिसूचक गालियां देकर धमकी देने का आरोप है। पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।