बस्ती। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरा पतेलवा कटरा मोहल्ले की 16 वर्षीय छात्रा का आंगन में पाइप के सहारे लटका शव मिला। मंगलवार को भोर के करीब चार बजे परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो पांव तले जमीन सरक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, कटरा पतेलवा निवासी गंगाराम घर के अगले हिस्से में चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। उनकी पुत्री नेहा शहर के बैरिहवां स्थित एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद नेहा सोने चली गई थी। भोर में करीब चार बजे परिजनों की नजर आंगन में लगी पाइप में दुपट्टे के सहारे लटकी नेहा पर पड़ी। जब तक उसे नीचे उतारा जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।