पिछले कई दिनों से अरब सागर के ऊपर मंडरा रहा चक्रवात बिपारजॉय गुरुवार को गुजरात के तटीय इलाके में पहुंच गया। जिसके चलते ट्रेन सेवाएं काफी प्रभावित हुई।

बता दें कि चक्रवात के कारण पश्चिम रेलवे ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 3 ट्रेनों को कुछ समय के लिए निरस्त कर दिया। इसके साथ ही पूरे देश में अब तक कुल 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे विभाग ने दी जानकारी

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने ट्वीट किया है कि चक्रवात बिपरजॉय की शुरुआत के संबंध में यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर 23 ट्नों को रद्द कर दिया गया है, 3 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और 7 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरिजिनल किया गया है। इसके साथ ही पूरे देश में 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 39 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 38 ट्रेनों को एहतियात के तौर पर 18 जून तक शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।