गाड़ी हटा लो, मां बीमार है। दवा लेकर आया हूं। रात में इमरजेंसी पड़ सकती है। गाड़ी नहीं हटी तो इमरजेंसी पड़ने पर दिक्कत होगी। बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट अधिकारी की यह बात शहर कोवाली में तैनात दीवान को नागवार गुजर गई।
इसके बाद पुलिस ने ऐसी इमरजेंसी लगाई कि बैंक अफसर की मासूम बेटी से लेकर पत्नी और मां तक दहल गईं। अफसर की कोतवाली में बेरहमी से पिटाई की गई। पेट पर बेंत रखकर पुलिस ने बर्बारता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसके बाद में बैंक अफसर का ही 151 में चालान कर जमानत दे दी। बैंक अफसर ने अब मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अफसरों तक से न्याय की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कौशलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार शर्मा बैंक ऑफ इंडिया में करेंसी चेस्ट अधिकारी हैं।
दीवान से कहा- गाड़ी हटा लो, मां बीमार है