दिल्ली में कोरोना एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। लगातार दूसरे दिन सौ के करीब नए संक्रमित मिलने से दहशत की स्थिति है। सोमवार को 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिविटी रेट भी 0.20 प्रतिशत हो गया है।

इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नौ दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 400 से कम थी जो अब दस दिन बाद बढ़कर 634 हो गई है। इससे पहले करीब साढ़े पांच महीने बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को 100 का आकड़ा पार किया था।

कोरोना के 100 से अधिक मामले इससे पहले 29 जून को दर्ज किए गए थे। उस दिन कोरोना के 101 नए मरीज मिले थे। जिसके बाद अब 19 दिसंबर को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 107 नए मरीज सामने आए है। रविवार को कोरोना से दिल्ली में दस दिन बाद किसी मरीज की मौत दर्ज हुई। उससे पहले आठ दिसंबर को कोरोना से मौत का एक मामला सामने आया था।

होम आइसोलेशन में कोरोना के 225 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 208 मरीज भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है।

अलग-अलग अस्पतालों में 8770 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 157 हो गई है। कोरोना के कुल 1442197 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1416556 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.51 फीसदी है। साथ ही 25101 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

एक लाख से अधिक का टीकाकरण

बीते 24 घंटे में 123719 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 38970 और दूसरी डोज वालों की संख्या 84749 रही। दिल्ली में अब तक 24830215 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।